उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लाउडस्पीकर को लेकर नहीं होगा विवाद, मुसलमान बीजेपी के साथ: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर कोई विवाद नहीं होगा, क्‍योंकि यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. यह बात बरेली में केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से सभी दूरी बना रहे हैं. मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.

etv bharat
बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 14, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 6:59 PM IST

बरेली: अंबेडकर जयंती के मौके पर बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद आईएमए हॉल में विचार संगोष्ठी को भी संबोधित किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में कोई विवाद नहीं होगा, यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. सपा, बसपा और कांग्रेस से सभी दूरी बना रहे है और मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर कोई विवाद नहीं होगा, क्‍योंकि यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. इसे साथ केशव प्रसार मौर्य ने मुसलमानों के समाजवादी पार्टी के विरोध पर कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से अब सभी दूरी बना रहे हैं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि महंगाई एक चुनौती है, उस चुनौती से कैसे निपटा जाए उसके लिए सरकार बड़े बड़े कदम उठा रही है. महंगाई जब इतनी ज्यादा है तो ऐसे में निशुल्क राशन देने का कार्य देश में भी हो रहा है और प्रदेश में भी. जनता को उससे राहत मिली है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के साथ कोरोना महामारी के कारण भी प्रभाव पड़ा है.

ये भी पढ़ें- नौजवानों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि देशवासियों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए जो भी अच्छे से अच्छा हो सकता है वो होगा. हम लोग अखंड भारत के संकल्प के साथ सदैव जुड़े हुए हैं. अगर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ कहा है तो पूरी बात पढ़ि‍एगा. उसके संबंध में मेरा बयान लेकर मुझे विवाद में मत शामिल करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 14, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details