बरेली: अंबेडकर जयंती के मौके पर बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद आईएमए हॉल में विचार संगोष्ठी को भी संबोधित किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में कोई विवाद नहीं होगा, यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. सपा, बसपा और कांग्रेस से सभी दूरी बना रहे है और मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.
यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर कोई विवाद नहीं होगा, क्योंकि यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. इसे साथ केशव प्रसार मौर्य ने मुसलमानों के समाजवादी पार्टी के विरोध पर कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से अब सभी दूरी बना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि महंगाई एक चुनौती है, उस चुनौती से कैसे निपटा जाए उसके लिए सरकार बड़े बड़े कदम उठा रही है. महंगाई जब इतनी ज्यादा है तो ऐसे में निशुल्क राशन देने का कार्य देश में भी हो रहा है और प्रदेश में भी. जनता को उससे राहत मिली है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के साथ कोरोना महामारी के कारण भी प्रभाव पड़ा है.