बरेली : यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी शनिवार को बरेली पहुंचीं. बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बेरोजगारी बढ़ने के साथ-साथ लोगों की उम्मीद भी घट गई है.
सांसद मेनका गांधी ने गाय की समस्यओं को लेकर कहा कि सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए या दूध पीना छोड़ देना चाहिए. दूध की मांग बढ़ रही है तो गाय सड़कों पर बढ़ेगी ही. ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद पर उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहती है.