बरेली: जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के साबुन व्यापारी की हत्या कर उसकी लाश गाड़ी में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. साबुन व्यापारी रविवार शाम 5 बजे से लापता था. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी थी. क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि लापता दीपक गांधी की उनकी गाड़ी के पीछे सीट पर लाश मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी को तलाश किया जा रहा है.
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में रहने वाले 47 वर्षीय दीपक गांधी साबुन का व्यापार करते हैं. बताया जा रहा है कि दीपक गांधी सोमवार शाम 5 बजे अपनी कार से घर से निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा. घरवालों ने काफी तलाश करने की कोशिश की. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रेमनगर थाने में सोमवार दोपहर को कारोबारी दीपक गांधी की गुमशुदगी दर्ज की गई. पुलिस और परिजन लापता कारोबारी दीपक गांधी की तलाश कर रहे थे. कि, तभी देर शाम इज्जत नगर थाना क्षेत्र में लापता व्यापारी की कार दिखाई दी. जब कार का दरवाजा खोल कर देखा गया तो व्यापारी की लाश पड़ी मिली. लाश देखकर सभी परिजन हैरान रह गए. परिजन व्यापारी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
लापता साबुन व्यापारी की गाड़ी में मिली लाश, परिजनों में कोहराम - missing soap trader Dead body found in car
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के लापता साबुन व्यापारी की इज्जत नगर थाना क्षेत्र में कार में लाश पड़ी मिली. व्यापारी रविवार शाम से लापता था. सोमवार देर रात उसकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में एक रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीण दहशत में
मृतक दीपक गांधी के रिश्तेदार संजय गांधी ने बताया कि दीपक कल शाम से लापता था. परिजन दीपक की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. तलाश के दौरान गाड़ी के पीछे सीट पर उनकी लाश मिली. लाथ की हालत देखकर लगता है कि उनकी हत्या हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़े-कलेक्शन एजेंट से 18 लाख की लूट फर्जी निकली, पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड