उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: पराली जलाने पर छात्र ने किया ट्वीट, इंस्पेक्टर ने सुनाई खरी-खोटी - bareilly today news

यूपी के बरेली में एलएलबी के छात्र को ट्विटर पर पराली जलाने को लेकर शिकायत करना भारी पड़ गया. दरअसल यहां इंस्पेक्टर ने इसी बात को लेकर छात्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

इंस्पेक्टर ने छात्र को सुनाई खरी खोटी

By

Published : Nov 10, 2019, 9:55 PM IST

बरेली:जिले की शीशगढ़ थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक एलएलबी के छात्र ने ट्विटर पर पराली जलाने को लेकर आलाधिकारियों से शिकायत कर दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने छात्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उसे गैंगस्टर और रासुका में फंसाने की धमकी भी दे डाली. इंस्पेक्टर की इस बदसलूकी का ये ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इंस्पेक्टर ने छात्र को सुनाई खरी-खोटी

पराली जलाने की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी

  • मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है.
  • एक गांव में पराली जलाई जा रही थी.
  • घरों में धुंआ आने के कारण ग्रामीणों को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी.
  • एलएलबी के विकलांग छात्र ने ट्वीट कर इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की.
  • इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने छात्र को फोन पर गैंगस्टर लगाने के साथ ही उसे 10 साल जेल में बंद करने की धमकी दी.
  • छात्र ने जब कहा कि मैं विकलांग हूं तो कहने लगे कि आप चौकी आ जाओ, वरना विकलांगपन ठीक कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: यहां लगता है भूतों का मेला, 3 दिनों तक चलता है तंत्र-मंत्र!

मुझे इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने खरी-खोटी सुनाई है. गैंगस्टर लगाकर 10 साल जेल में बंद करने की धमकी भी दी है.
पीड़ित छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details