बरेली:मिलिट्री इंटेलिजेंस ने फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी के पास से विदेशी मुद्रा के साथ सेना का फर्जी आई कार्ड, सेना की वर्दी में फोटो बरामद किये हैं. मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के 6 बैंक अकांउट है, जिसमे हर माह हजारों रुपये आते थे. आर्मी और पुलिस जांच में जुटी है कि ये पैसा कहा से आता था.
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा फर्जी सैन्य अधिकारी, FB के जरिये खुली उसकी पोल - fake army officer
बरेली में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के 6 बैंक अकाउंट है, जिसमे रुपये आते थे. आरोपी फेसबुक पर सेना की वर्दी पहनकर फोटो डालता था और अपने आप को सेना का अधिकारी बताता था.
कैंट इस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील यादव के खिलाफ कैंट थाने में पहले से ही दहेज का मुकदमा दर्ज है जो कि उसकी पत्नी ने दर्ज कराया है. आरोपी के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, फर्जी आधारकार्ड, नेपाल की करेंसी बरामद की है. आरोपी फेसबुक पर सेना की वर्दी पहनकर फोटो डालता था और अपने आप को सेना का अधिकारी बताता था.
उन्होंने बताया कि फेसबुक से मिली जानकारी से ही उसकी पोल खुली है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी के 6 बैंक अकाउंट है, जिसमे रुपये आते थे. जानकारी की जा रही है कि ये पैसे कहां से आते थ. मिलिट्री इंटेलिजेंस आरोपी की जांच में जुट गई है.