बरेली: जिले के थाना बिथरी चैनपुर में एक मीट विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल के मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
बरेली: मीट व्यापारी ने लेखपाल को पीटा, हालत गंभीर - lekhpal hospitalized
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मीट व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल की पिटाई कर दी, जिससे लेखपाल घायल हो गया. गंभीर हालत में लेखपाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती लेखपाल.
जानकारी देते एसपी सिटी.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ : AMU बवाल का मुख्य आरोपी छात्र नेता आमिर मिंटो गिरफ्तार
घटना के संबंध में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि लेखपाल राजीव सक्सेना ने मीट विक्रेता की दुकान पर भीड़ देखते हुए मीट व्यापारी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा था. लेखपाल की इस बात से नाराज होकर मीट व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.