बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर त्रिमूर्ति चौराहे निवासी पप्पू ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. कुछ समय पहले पप्पू ने लखन और नीरज से डेढ़ सौ रुपये उधार लिए थे. आर्थिक तंगी की वजह से पप्पू समय पर रुपये नहीं लौटा सका.
लखन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 26 अक्टूबर को संजयनगर में बीच बाजार पप्पू की जमकर पिटाई कर दी. चारों उसे तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश होकर सड़क पर नहीं गिर गया. पुलिस ने पप्पू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत गंभीर होने पर परिजन पप्पू को निजी अस्पताल ले गए, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- 45 साल के पप्पू के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है.
- गरीबी की वजह से परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है.
- पप्पू की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.