उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने अपहरण किए गए 4 साल का बच्चे को ढूंढा, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - बरेली 4 साल के बच्चे का अपहरण

बरेली पुलिस ने चार साल के बच्चे के अपहरण के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मासूम को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

kidnaper-arrested-for-kidnapping-4-year-boy-in-barielly
kidnaper-arrested-for-kidnapping-4-year-boy-in-barielly

By

Published : Aug 30, 2021, 9:35 PM IST

बरेली: जिले में घर के बाहर खेल रहे 4 साल के मासूम को अपहरण हो गया. अपहरणकर्ता को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वो बच्चे को 10 रुपये देने का लालच देकर अपने साथ ले गया था.

बरेली के आंवला क्षेत्र के रहने बाले प्राइवेट स्कूल में अध्यापक सनी का 4 साल का बेटा रियांश सोमवार को अपने घर के पास खेल रहा था. बताया जा रहा है कि सनी की पत्नी ने 2 दिन पहले छोटे बेटे का जन्म दिया था. उसके घर पर बधाई देने वाले आये थे. उसी वक्त सनी का 4 साल का बेटा रियांश लापता हो गया. काफी तलाशने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो घर वालों ने आंवला थाने की पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद आंवला थाने में तैनात इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लापता बच्चे के बारे में जानकारी मांगी. बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पूरे जिले की पुलिस को बच्चे की तलाश के लिए सक्रिय कर दिया.


बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि सोमवार को सेटेलाइट बस अड्डे पर चीता मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल शमशाद और सत्येंद्र सिंह की ड्यूटी थी. पुलिस कर्मियों के मुताबिक एक व्यक्ति बच्चे को जबरन खींचकर रोडवेज बस में चढ़ा रहा था. बच्चे के रोने की आवाज पर दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चे को छुड़ाकर युवक को हिरासत में लिया और थाने पहुंचे. बच्चे की पहचान होने के बाद आंवला पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया.

आरोपी युवक से पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम बंटी पुत्र चंद्रपाल है और वह इफको क्षेत्र के सेंधा गांव का रहने वाला है. बंटी ने खुद को बच्चे का रिश्तेदार बताया. वह बच्चे को उसके घर के पास से लेकर आंवला बस अड्डे तक ऑटो रिक्शे में लेकर आया था और वहां से बस से बरेली पहुंचा था. वो सैटेलाइट बस अड्डे से बच्चे को बरेली से बाहर ले जाने की फिराक में था. बंटी शादी और पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है और वह मासूम को 10 रुपये देने का लालच देकर अपने साथ ले जा रहा था.

आंवला थाने के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि बंटी नशे का आदी है और नशे की हालत में ही वो बच्चे का अपहरण करके ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा. बेटे के सकुशल वापसी पर माता-पिता खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details