बरेली: जिले के देवरनिया थाने के दारोगा पर युवक को जबरन शराब पिलाकर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने दारोगा पर आरोप लगाया है कि उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Inspector forced youth drink alcohol in Bareilly) हो रहा है. युवक का कहना है कि दारोगा पहले उसके घर आया और उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा. उसके बाद दारोगा ने युवक को जबरन शराब पिलाई और उससे मारपीट भी की. वहीं, ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
देवरनिया थाना क्षेत्र के सेमिखेड़ा की घटना है. युवक का आरोप है कि देवरनिया थाने में तैनात दारोगा सूरज पाल सिंह अपने एक साथी के साथ विनोद के घर गया और जबरन उसके भाई को शराब पिलाकर मारपीट की. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो दरोगा 50 हजार की रंगदारी मांगने लगा. वहीं, चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. नशे में धुत दारोगा का वीडियो बना लिया.