उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नई कार खरीदो नहीं तो मायके जा रहीं हूं..और वह चली गई - bareilly latest news

यूपी के बरेली में एसएसपी के पास एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उससे नई कार की मांग कर रही है. कार खरीदकर न देने के चलते पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई है.

etv bharat
एसएसपी संदीप वर्मा

By

Published : May 13, 2022, 4:55 PM IST

बरेली :यूपी के बरेली में एसएसपी के पास एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उससे नई कार की मांग कर रही है. कार खरीदकर न देने के चलते पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई है. पति ने एसएसपी से अपनी पत्नी को वापिस बुलाने की गुहार लगाई है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायतकर्ता संदीप वर्मा ने अपनी पत्नी को वापिस बुलाने की गुहार लगायी है. शिकायतकर्ता संदीप वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी नई कार की मांग कर रही है. कोरोना काल मे उनका काम नही चल सका जिस वजह से वह अपनी पत्नी को नई कार दिलाने में सक्षम नही है. वह अपनी पत्नी को पुरानी कार दिलाने के लिए तैयार है लेकिन पत्नी नई कार की मांग कर रही है. दरअसल, इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें परेशान कर रही है. पत्नी अब नई कार की डिमांड कर रही है. वे इस वक्त पत्नी को नई कार दिलाने की स्थिति में नहीं है. इसके चलते पत्नी दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर मायके चली गई है.

यह भी पढ़े-पति ने भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए क्यों?

संदीप वर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2007 में हुई थी. वे अपनी पत्नी को बहुत खुश रखते है. पत्नी की हर बात का ध्यान रखते है लेकिन उनकी पत्नी आये दिन उनसे कार को लेकर झगड़ा करती रहती है. पत्नी ने अब नई कार की जिद पकड़ ली है. संदीप वर्मा का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी उसके पास वापिस आ जाए. वे पत्नी को फिलहाल सेकेंड हैंड कार दिलवा देंगे. एक-दो साल बाद उसे बेचकर नई कार खरीद कर देंगे.

इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक वादी उनके पास आये थे. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी इसलिए मायके चली गई है. वे उन्हें नई कार नहीं दिलवा रहें हैं. उनका कहना है कि पति-पत्नी दोनों को बुलवाकर बातचीत करवाई जाएगी. समस्या का समाधान किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details