उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली के बहेड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर का भंडोफोड़, जिला पूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई की - barielly news in hindi

बरेली के बहेड़ी में जिला पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारकर बड़ी संख्या में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए. यहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर की बिक्री और रिफिलिंग की जा रही थी.

etv bharat
बरेली के बहेड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग

By

Published : Jan 19, 2022, 11:02 PM IST

बरेली: जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बहेड़ी के टांडा मोहल्ले में एक दुकान पर अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है. गोदाम में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर भी रखे हैं. इसके बाद बरेली जिला पूर्ति विभाग के एआरओ धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ वहां पर छापा मारा. दुकान के अंदर बने गोदाम में बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर मिले.


जिला पूर्ति विभाग के एआरओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जब उन्होंने साजिद की दुकान पर छापा मारा, तो दुकान के अंदर बने गोदाम में 27 घरेलू और एक कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद हुआ. इनमें 10 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे, जबकि 18 गैस सिलेंडर खाली पाए गए. सप्लाई विभाग की टीम ने सभी गैस सिलेंडर कब्जे में ले लिये.



जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि साजिद ये घरेलू गैस सिलेंडर होटल और रेस्टोरेंट्स में सप्लाई करता था. यहां एलपीजी की गाड़ियों में भी अवैध तरीके से रिफलिंग की जा रही था. घरेलू गैस सिलेंडर कमर्शियल गैस सिलेंडर की मुकाबले सस्ते होते हैं. अधिक मुनाफे के लिए साजिद की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर को कमर्शियल काम के लिए सप्लाई किया जा रहा था.


ये भी पढ़ें- सुलतानपुर में सरकारी धान चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने के लिए बनाया था गैंग


नीरज सिंह ने बताया कि साजिद लंबे समय से बहेड़ी टांडा मोहल्ले में गैस चूल्हे और उससे संबंधित सामानों को बेचने की दुकान खोल रखी है. वो दुकान की आड़ में अवैध रिफिलिंग का कारोबार कर रहा था. यह गैस सिलेंडर बहेड़ी की गैस एजेंसी से अवैध रूप से साजिद को सप्लाई किये जाते थे. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. एआरओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details