उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: प्रेमी संग लगा रही सुरक्षा की गुहार, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया विडियो - girl video viral on social media

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक लड़की का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की अपने ससुरालीजनों के साथ होनी वाली अनहोनी के लिए अपने परिजनों को जिम्मेदार बता रही है.

वीडियो वायरल.
कोतवाली शीशगढ़.

By

Published : Nov 28, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:46 AM IST

बरेली: जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने प्रेमी संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस से सुरक्षा मांगी है. लड़की ने खुद को बालिग और अपना अधिकार पाने का हक होने की बात कहते हुए परिजनों से जान का खतरा बताया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

सुरक्षा की गुहार लगाती लड़की.

वीडियो वायरल

  • बरेली के विधायक की लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद बरेली से ही तीसरा ऐसा मामला सामने आया है.
  • ये लड़की भी लव मैरिज करने पर अपने परिजनों से जान का खतरा बता रही है.
  • वीडियो में लड़की अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से प्रोटेक्शन की मांग कर रही है.
  • वीडियो में लड़की अपने ससुरालवालों के साथ कोई भी अनहोनी होने पर अपने परिजनों को जिम्मेदार बता रही है.
  • लड़की का वीडियो वायरल होने से पहले लड़की के पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
  • परिजनों का कहना है कि लड़की नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया है.
  • परिजनों का कहना है कि लड़की अपने साथ 10 तोला सोने के जेवर भी ले गई है.
  • लड़की ने आठवीं तक पढ़ाई की है, जबकि लड़का बारहवीं में पढ़ रहा है.
  • इंस्पेक्टर शीशगढ़ का कहना है कि दोनों की तलाश चल रही है उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- साक्षी मिश्रा के बाद बागपत की एक युवती ने किया वीडियो वायरल, जताई हत्या की आशंका

ट्विटर पर मिली वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. लड़का और लड़की दोनों की जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. अभिलेखों में लड़की नाबालिग है. उनके मिलने के बाद ही सारी हकीकत पता चलेगी.
राजकुमार तिवारी, एसओ

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details