उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: युवती ने मंत्री के रिश्तेदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - girl accused of sexual harassment

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली एक युवती ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के रिश्तेदार समेत उसके साथियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने आरोपी पर नौकरी का झांसा देने के साथ ही 15 लाख रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है.

etv bharat
युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.

By

Published : Feb 25, 2020, 6:21 AM IST

बरेली: शहर के कैंट थाना इलाके निवासी युवती ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के रिश्तेदार अनिल चौहान और उसके साथियों पर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि खुद को केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार बताने वाले अनिल चौहान ने उसे नौकरी का झांसा दिया और इसके एवज में उससे 15 लाख रुपए वसूल किए.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पीड़िता की मानें तो आरोपी ने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. जब पीड़ित युवती केंद्रीय मंत्री के घर पहुंची तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details