बरेलीःजिले में नदी किनारे ठेले पर बैठकर खेलना बच्चों को महंगा पड़ गया. खेलते वक्त ठेले सहित 4 मासूम नदी में गिर गए. इनमें से 3 को तुरंत बचा लिया गया जबकि एक बच्चे का कई घंटे बीतने के बाद कुछ पता नहीं लगा है. रात होने पर रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान रोक दिया है. रविवार की सुबह फिर से बच्चे की तलाश की जाएगी. बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हर कोई मासूम के सलामत मिलने की दुआ कर रहा है.
खेलते हुए ठेला सहित चार मासूम नदी में गिरे, एक नहीं चला पता
उत्तर प्रदेश के बरेली में खेलते हुए चार बच्चे ठेले सहित किला नदी में गिर गए. स्थानीय लोगों ने 3 बच्चों को तो डूबने से बचा लिया लेकिन एक बच्चे का कुछ पता नहीं चला है. रेस्क्यू टीम भी बच्चे को नहीं तलाश पाई है.
बता दें कि किला थाना क्षेत्र के घनी बस्ती के पास से किला नदी निकलती है. इस नदी के किनारे लोगों ने अपने आवास बना रखे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को दिन में नदी किनारे खड़े ठेले पर बैठकर सोनम (5) राशिद (4) रहमान (6) और ताबिश (7) खेल रहे थे. ठेले पर बैठकर खेलते वक्त रस्सी से बंधा ठेला नदी में जा गिरा. जिसके कारण ठेले पर बैठे चारों मासूम बच्चे नदी में बहने लगे.
बच्चों का शोर सुनकर पास मौजूद स्थानीय लोगों ने दौड़ कर 3 बच्चों को डूबने से बचा लिया. जबकि चौथा ताबिश का अभी तक कुछ अता पता नहीं चला है. काफी देर तक स्थानीय लोगों ने ताबिश को तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें-गंगा में नहाने गए 4 किशोरों में से एक डूबा
किला नदी में मासूम बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही किला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरे मासूम ताबिश को तलाशने की कोशिश की जाने लगी. कई घंटे बीतने के बाद भी जब मासूम का पता नहीं चला तो एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया. काफी देर तक रेस्क्यू टीम ने भी बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं, रात होने पर रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान रोक दिया है.