बरेली : पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Former Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा. राजभर ने बीजेपी में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता होने की बात कही. इसके साथ ही प्रियंका गांधी के 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' स्लोगन पर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि लड़की तब तक होती है, जब तक उसकी शादी नहीं होती. उनकी मीटिंग में 12, 14, 15 और 16 साल की बच्चियां आती हैं. हमने देखा है. वह तो वोटर भी नहीं हैं तो चुनाव कैसे लड़ेंगी?
राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को झूठ बोलने वालों की पार्टी कहते हुए कहा कि यह एक नंबर की झूठ बोलने वाली पार्टी है. भाजपा जनता को धोखा देने के लिए विश्वास यात्रा निकाल रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वे लोगों को कह रहे हैं कि जनता भाजपा पर विश्वास करे. इस बार हम को वोट दो, जो हमने गैस सिलेंडर 400 से बढ़ाकर 1000 कर दिया. इस बार फिर हमारी सरकार बना दो.
इसे भी पढ़ेंःभाजपा जन विश्वास यात्रा नहीं, जनता को धोखा देने वाली यात्रा निकाल रही है: ओमप्रकाश राजभर
राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव आते ही भाजपा कहती है कि हिंदू खतरे में है. अभी बंगाल में चुनाव हुआ था तो क्या हिंदू खतरे में था? और जब यूपी का चुनाव है तो भाजपा कह रही है कि हिंदू खतरे में है. इस देश का प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री हिंदू हैं. यही नहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हिंदू हैं. ये सभी भाजपा के ही हैं. अगर भाजपा इस तरह की बात कहे तो यह साफ साबित होता है कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी खतरे में है. ये बात वे नहीं बोलेंगे लेकिन जनता सब जानती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किन पार्टियों के बीच मुकाबला होगा, इस सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लड़ाई कहां है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का धरातल पर कोई संगठन नहीं है. बेशक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) मेहनत कर रही हैं, उसमें कोई दिक्कत नहीं है.
बहुजन समाज पार्टी को जनता नोटिस नहीं कर रही है और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता बदलना चाहती है. अब इसके बाद सिर्फ समाजवादी पार्टी ही बचती है जिसके साथ हमारा गठबंधन है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को पूर्वांचल में एक भी सीट जीतने नहीं दूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप