उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली में मनाया गया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस - यूपी न्यूज

जिले में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान 1944 में मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में शहीदकर्मियों को नमन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मनाया गया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस.

By

Published : Apr 14, 2019, 11:22 PM IST

बरेली: जिले में अग्निशमन विभाग ने 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया और उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर शहीद हो गए थे.

मनाया गया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस.

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस

  • जिले में अग्निशमन विभाग ने 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया.
  • इस दौरान उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जो 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फाट स्टाकन नामक विशालकाय समुंद्री जहाज पर भीषण आग लगने के चलते शहीद हो गए थे.
  • इस भीषण अग्निकांड को बचाते हुए मुम्बई अग्निशमन सेवा तथा मुम्बई बंदरगाह अग्निशमन सेवा के 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

14 अप्रैल से अग्निशमन से संबंधित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कराई जाएगी, जिससे लोगों को अग्नि से बचाव के बारे में जानकारी मिल सके और सुरक्षा के नियमों को मानकर हम बड़ी घटनाओं को पहले ही रोक सकें.

- मुनिराज, एसएसपी, बरेली


उन बलिदानों को याद करके अग्निशमन दिवस में हम कई तरह की सावधानियां लोगों को बताते है ताकि वो सुरक्षा के नियमों को समझें.

-सोमदत्त, एफएसओ, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details