उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दहेज में मंगेतर ने मांगी बाइक, युवती ने खा लिया जहर - युवती ने खा लिया जहर

बरेली में युवती ने मंगेतर के शादी से इंकार करने पर आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों के बीच दहेज में बाइक की डिमांड को लेकर झगड़ा हुआ था.

Etv Bharat
मंगेतर ने शादी से किया इंकार

By

Published : Aug 24, 2022, 8:41 AM IST

बरेलीःजिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने मंगेतर के शादी से इंकार करने पर जहर खा लिया. इसके बाद घर वालों ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवती की हालत स्थिर बनी हुई है.

परिजनों के अनुसार, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली 18 वर्षीय युवती का विवाह उसके पिता ने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में के एक युवक से लगभग 8 महीने पहले तय किया था. दोनों की शादी के लिए शुरुआत की कुछ रस्में भी अदा हो चुकी थीं. इसके बाद युवती का अपने मंगेतर से बातचीत होना शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें-पत्नी के आशिक को सबक सिखाने जा रहे पति ने गलती से किया पड़ोसी पर हमला, गिरफ्तार

गौरतलब है कि, मंगलवार को युवती जब अपने मंगेतर से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, तब उसके मंगेतर ने शादी में एक बाइक की डिमांड कर दी. इसी बात को लेकर युवती और उसके मंगेतर में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. युवती के घरवालों का आरोप है कि मंगेतर ने शादी से इंकार कर दिया. जिससे परेशान युवती ने घर में रखे जहरीला दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसकी जानकारी जैसे ही घरवालों को लगी वो तो तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि परिजनों ने इस मामले में पुलिस से अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.

ये भी पढ़ें-बरेली में पुलिस के हत्थे चढ़ा मुर्गी चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details