बरेली: बिजली विभाग उपभोक्ताओं को कोरोनावायरस के प्रति करेगा जागरूक - बरेली में कोरोना के प्रति जागरुक करेगा बिजली विभाग
बरेली जिले का बिजली विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति उपभोक्ताओं को जागरुक करेगा. इसके लिए कार्यालय के काउंटर पर कर्मचारी उपभोक्ताओं को पंफलेट उपलब्ध कराएंगे जिसमें कोरोना से बचाव के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
बरेली:देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए बिजली विभाग अपने कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेगा. इसके लिए हर एक काउंटर और मोबाइल बैंक पर तैनात कर्मचारी बिल जमा करने की रसीद के साथ उपभोक्ताओं को पंफलेट भी उपलब्ध कराएगा. पंफलेट के जरिए लोगों को घर से निकलने पर मुंह पर मास्क, हाथ में दस्ताने व सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाएगा. ऑनलाइन बिल जमा करने वालों को मोबाइल पर कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए चीफ इंजीनियर के निर्देश में मैनुअल बिल जमा करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना महामारी के बारे में सूचित किया जा रहा है. काउंटर पर यदि कोई उपभोक्ता मास्क नहीं लगाए हुए है या किसी कपड़े से चेहरे को ढके हुए नहीं है तो अगली बार बिल जमा करने आने पर मास्क आवश्यक रूप से लगा कर आने की हिदायत दी जा रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बिलिंग काउंटर पर पंफलेट लगाए जाएंगे. उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए मोबाइल वैन पर भी पंफलेट रखे जाएंगे.
बिजली विभाग के अधिकारी एन के मिश्रा ने बताया कि देशभर में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिजली विभाग भी अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा.