बरेली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजापा पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yada) मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उनको लगता है कि वे गुंडों, अपराधियों, माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के बल पर वे इस विधानसभा चुनाव में वापस आएंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) बहेडी और बिथरी चैनपुर विधानसभा में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे और प्रबुद्ध मतदाताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे और जीत का मंत्र देंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जनपद बरेली में जैसे 2017 में सभी 9 विधानसभाओं में कमल का फूल खिला था, वैसे ही 2022 विधानसभा चुनाव में सभी नौ विधानसभाओं में कमल का फूल खिलेगा. अगर हम उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 चुनाव की बात करें, तो जैसे 300 से अधिक सीटें जीतकर हमने सरकार बनाई थी, वैसे ही 2022 विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे सीएम, सपा साफ हो जाएगी...
यूपी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गठबंधन, कांग्रेस सारे विरोधी मिलकर पिछले तीन चुनाव में भाजपा की विजय यात्रा को नहीं रोक पाए. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनको लगता है कि गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के बल पर वे चुनाव में वापस आएंगे. अखिलेश यादव के बयान को मैंने देखा कि वह कह रहे हैं कि अब हम आएंगे तो गुंडई नहीं करेंगे, दंगे नहीं करेंगे, अपराध नहीं करेंगे, जमीनों पर कब्जे नहीं करेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी का जो चरित्र रहा है, वह कभी बदल नहीं सकता. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है.
डिप्टी सीएम की बहेड़ी में सभा के पीछे बरेली जिले में सभी विधानसभाओं में बड़ी संख्या में मौजूद मौर्य वोटों को साधने की भाजपा की रणनीति माना जा रहा है. खासकर भोजीपुरा में मौर्य वोटों की अच्छी तादात पर डिप्टी सीएम की नजर रहेगी, दूसरी और बिथरी चैनपुर में सपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए अगम मौर्य के प्रभाव को भी कम करने की रणनीति पर भी भाजपा काम कर रही है. बहेड़ी के बाद उप मुख्यमंत्री बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के देवचरा बाजार में मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत बौखलाए और घबराए हुए हैं. उनको मालूम है कि उनके चुनाव के अंदर जो सपने देख रहे थे. वह चकनाचूर हो गए हैं और उनके इस प्रकार के बयान को और जनता की समझ को यह जो ट्वीट है वह अपने आप को चुनौती देने वाला है. जनता जानती है अपराधियों के गिरोह की सेवा दंगाइयों के गिरोह के हत्यारों के गिरोह के सिवा भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सिवा समाजवादी पार्टी के पास कुछ बचा ही नहीं है. उनकी लिस्ट देख करके स्पष्ट लगता है कि गुंडई के बल पर वह वोट लेना चाहते हैं, लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर कर दी. उनके गठबंधन के लोगों को नकार दिया है. बहुजन समाज पार्टी का कहीं कोई अता पता नहीं. लोग समझते हैं कि वोट बर्बाद नहीं करना है कि कमल का फूल ही खुशहाली का प्रतीक है. गरीबी से मुक्ति का प्रतीक है अखिलेश यादव की बौखलाहट है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश से आ गए हैं, मुझे पता नहीं है. राहुल गांधी जी अखिलेश यादव जी इन सब का इंटरनल रिश्ता है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सिवा कांग्रेस के पास से फोटो खींचने वालों के सिवा कुछ नहीं बचा है. यह दोस्ती 10 मार्च के बाद कहीं दुश्मनी में न बदल जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप