उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ने किया बरेली जिला अस्पताल का निरीक्षण, लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश - पुलिस चिकित्सालय

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बरेली जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी खामियां सामने आईं. इस दौरान मरीज को भर्ती न करने पर सीएमओ की भी जमकर क्लास लगाई.

जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिला अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Jun 25, 2022, 11:48 PM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बरेली जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी खामियां सामने आईं. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने डीजी हेल्थ को फोन पर लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिये.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को एक कार्यक्रम में बरेली पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पुरानी पुलिस लाइन के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. वहां ताला पड़ा मिला. डिप्टी सीएम के पहुंचते ही अस्पतालों में तैनात अधिकारियों की सांसें फूलने लगीं. निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के बाहर जमीन पर लेटे एक मरीज को भर्ती कराया. उसके पैर की हड्डी टूटी हुई थी. मरीज को भर्ती न करने पर सीएमओ की जमकर क्लास लगाई.

जिला अस्पताल का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस अब पहले जैसा नहीं रहा सक्रिय, सिर्फ इतने दिनों में ठीक हो रहे मरीज...

निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट से लेकर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने सीएमओ व एडिशनल सीएमओ को फटकार लगाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details