बरेली: जिले के मीरगंंज थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लालच में की गई है. मृतका के परिजनों उसके ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
मृतका के परिजनों के मुताबिक चार साल पहले बेटी खुशबू की शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले खुशबू पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे. इस दौरान विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई. दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालियों ने खुशबू की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए मृतका के शव को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया और मौके से फरार हो गए.