उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: चेकअप करने गई महिला नर्स से दबंगों ने छीना मोबाइल और पर्स

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में डोर टू डोर चेकअप करने गई महिला नर्स पर दबंगों ने हमला कर सरकारी अभिलेख और मोबाइल छीन लिया. मामले में पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
नर्स से दबंगों ने छीना मोबाइल और पर्स.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:05 PM IST

बरेली:जिले की फरीदपुर तहसील में डोर टू डोर चेकअप करने गई महिला नर्स पर दबंगों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं हमला करने वाले दबंगों ने महिला नर्स के पास से सरकारी रजिस्टर और मोबाइल फोन भी छीन लिया. मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देती महिला नर्स.

महिला नर्स मधु चंद्रा ने बताया कि तहसील फरीदपुर के फतेहगंज पूर्वी सीएससी पर तैनात थी. इस दौरान उनकी ड्यूटी कस्बे के ऊंचा मोहल्ला में लगी थी. उन्होंने बताया कि वह लोगों का चेकअप कर रही थीं, तभी चेकअप करते समय मोहल्ले के ही दबंगों ने आकर गाली-गलौच करते हुए आईकार्ड और परमिशन दिखाने की बात कहने लगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः मंडलायुक्त ने कहा सख्ती के साथ दी जाएगी छूट

इस दौरान दबंगों ने नर्स से सरकारी अभिलेक और उनका मोबाइल छीन लिया. मामले के बारे में डिप्टी सीएमओ रंजन गौतम ने कहा कि नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details