बरेली:जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दबंग 'गालीबाज' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग एक दंपत्ति के साथ जमकर गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा है. दबंग की दबंगई से परेशान दंपति ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा फर्ज कर हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति एक दबंग युवक विकास झा उर्फ मैक्स की दबंगई से परेशान हैं. पीड़ित का आरोप है कि दबंग युवक विकास शराब पीकर आए दिन उनकी कॉलोनी में गाली -गलौज कर उत्पात मचाता है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह विकास उसके दरवाजे पर आया और गंदी- गंदी गालियां देने लगा और जब उसका विरोध किया तो उसके उसके पति और उसके साथ मारपीट की.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र का एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मारपीट के पीछे पैसे का लेनदेन की बात कही जा रही है. फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने विकास उर्फ मैक्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.