उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

250 के मोमोज के चक्कर में लगा 70,000 का चूना - momoz

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक किरानी व्यापारी को ऑनलाइन मोमोज मंगाना महंगा पड़ गया. किराना व्यापारी ने ऑनलाइन ढाई सौ रुपये का मोमोज मंगाया था, लेकिन उसे सत्तर हजार रुपये का चूना भी लग गया. पढ़िए खबर...

250 के मोमोज के चक्कर में लगा 70,000 का चूना
250 के मोमोज के चक्कर में लगा 70,000 का चूना

By

Published : Jul 22, 2021, 9:41 PM IST

बरेली: जनपद के थाना इज्जत नगर के संजय नगर में रहने वाले किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य ने अपने खाने के लिए ढाई सौ रुपये के मोमोज का ऑनलाइन आर्डर किया. आशीष के घर पर जब मोमोज का ऑर्डर पहुंचा तो उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं थी, जिसके बाद आशीष कुमार आर्य ने ऑनलाइन साइट से मंगाए मोमोज की शिकायत कर पैसे वापस करने की मांग की. किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य ने बताया कि जब उसके घर मोमोज का आर्डर पहुंचा तो उसने खोलकर देखा तो वह खराब थे. खराब क्वालिटी होने के चलते उसने ऑनलाइन मोमोज भेजने वाली कंपनी को शिकायत कर अपने ढाई सौ रुपये वापस कराने की मांग की. खराब मोमोज की शिकायत करने के काफी देर बाद कंपनी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया.

जानकारी देते पीड़ित किराना व्यापारी और एसपी क्राइम सुशील कुमार
गूगल पर मिला साइबर ठगों का नंबर किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य ने बताया कि जब काफी देर तक उनकी शिकायत का जवाब नहीं आया तो उन्होंने गूगल से ऑनलाइन खाना भेजने वाली कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाल कर उस पर कॉल की. उस वक्त तो कॉल कट गई, लेकिन उसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को खाना भेजने वाली कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए उनकी मदद करने की बात कही, जिसके बाद आशीष कुमार आर्य ने कॉल करने वाले को कस्टमर केयर अधिकारी समझकर उससे अपने मोमोज के ढाई सौ वापस कराने की मांग की. कस्टमर केयर अधिकारी बन कर बात कर रहा साइबर ठग ने किराना व्यापारी आशीष कुमार को अपनी बातों में फंसा कर उनके साथ सत्तर हजार की ठगी कर डाली.

किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य जिससे कस्टमर केयर अधिकारी समझ कर बात कर रहा था वह साइबर ठग था. उसने आशीष कुमार आर्य के मोमोज के ढाई सौ रुपये वापस कराने का लालच देकर उनके बैंक खाते से दो बार में सत्तर हजार की ठगी कर ली.

व्यापारी के बैंक खाते से गूगल पे द्वारा दो बार में 70 हजार निकलने का जैसे ही मैसेज आया तो किराना व्यापारी के होश उड़ गए. व्यापारी ने खराब मोमोज के ढाई सौ रुपये वापस तो हुए नहीं, बल्कि 70 हजार की व्यापारी के साथ ठगी हो गई.

किराना व्यापारी ने अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने के बाद बरेली के इज्जत नगर थाने की पुलिस से साइबर ठगों की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details