बरेली:गंगा में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मछुआरे के चिल्लाने पर साथी उसकी जान बचाने के लिए पानी में कूद गए. साथियों को देख मगरमच्छ भाग गया. घायल मछुआरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसके पैरों में 70 टांके लगाए गए हैं.
मीरगंज के सिरौली के मोहल्ला पांडान के बुद्धिराम साथियों के साथ रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे. नदी में जाल बिछाते समय वह गहरे पानी में तैर रहे थे. इसी दौरान एक मगरमच्छ ने उनकी दोनों टांगें मुंह में दबा ली. इस पर बुद्धिराम ने चीखना शुरू कर दिया. उनके साथी तुरंत पानी में कूद गए. पानी में ज्यादा हलचल होने से मगरमच्छ बुद्धिराम को जख्मी हालत में छोड़कर पानी में फरार हो गया. आनन-फानन में साथियों ने घायल मछुआरे को अस्पताल पहुंचाया.