बरेली:कोरोना की रोकथाम के लिए जनपद में बने क्वारंटाइन सेंटर का हाल बेहाल है. क्वारंटाइन सेंटर के अंदर फैली गंदगी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धर्मेंद्र गंगवार नाम का युवक क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को बताते दिखाई दे रहा है.
कोरोना पॉजिटिव धर्मेंद्र गंगवार बरेली की राजश्री मेडिकल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में है, जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी. वीडियो में धर्मेंद्र गंगवार ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. मरीजों को दिए जा रहे खाने की क्वालिटी भी ठीक नहीं है. क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर मरीजों का ध्यान नहीं रखते हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.