बरेली:एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक फाइनल ईयर के अंग्रेजी के एग्जाम में चार विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. इसमें से एक नकलची स्मार्ट वॉच से नकल कर रहा था जबकि तीन अन्य छात्राएं अपने हाथ पर नकल लिखकर लेकर आई थीं.
एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में इन दिनों स्नातक और परास्नातक के परीक्षाएं चल रही हैं. इन परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए सचल दल लगातार केंद्रों पर छापेमारी कर रहा है. इसी कड़ी में बदायूं के एनएसएम दास कॉलेज मे 4 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. इसमें एक छात्र स्मार्ट वॉच से नकल कर रहा था. वहीं, अन्य तीन छात्रांए हाथ पर नकल लिखकर लाई थी. चारों विद्यार्थियों पर यूएफइम के तहत कार्रवाई की गई है. विश्वविद्यालय फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने प्रोफेसर सुधीर कुमार वर्मा के नेतृत्व में बदायूं जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था.
यह भी पढ़ें:बोर्ड परीक्षा में नकल कराना 3 शिक्षिकाओं को पड़ा भारी, कोर्ट ने 21 साल बाद सुनाई सजा