बरेली: पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की पूरी कोशिश की थी लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उसके प्लान की हवा निकल गयी. यहां ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पति ने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और वारदात को हादसे का रूप देने के लिए व्यापारी को सड़क किनारे फेंक दिया था. आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
व्यापारी की हत्या का खुलासा, पूर्व प्रेमिका और उसके पति को कर रहा था ब्लैकमेल - up news in hindi
बरेली पुलिस ने 7 सितंबर को हुई लकड़ी व्यापारी की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोप को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया की इस लकड़ी व्यापारी के शादी से पहले उसकी पत्नी से संबंध थे और अश्लील फोटो और वीडियो के कारण वो दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था.
शमशुल ने बताया कि 7 सितंबर को वो महफूज आलम को लेकर बाइक से अपने घर की तरफ आ रहा था. बाइक पर शमशुल ने उसकी गर्दन पर चाकू मार दिया. उसको घायल कर दिया. इसके बाद भी जब महफूज आलम नहीं मरा तो उसने गड्ढे के पानी में उसे डुबोकर मार दिया और वहां से फरार हो गया.
बरेली के शीशगढ़ थाने की पुलिस ने महफूज आलम की हत्या के मामले में शमशुल को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महफूज आलम के आरोपी की पत्नी से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का भी पता चला है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.