बरेली: सोमवार को आंवला लोकसभा सीट के लिए सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा ने नामांकन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आंवला लोकसभा में सांसद और विधायक ने विकास कार्य नहीं कराये हैं. अगर वह लोकसभा चुनाब जीत जाती हैं तो यहां इस क्षेत्र में विकास कार्य कराएंगी.
सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ने आंवला से कराया नामांकन, बोलीं- मैं ही जीत रही हूं - सपा-बसपा गठबंधन
सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले सपा को छोड़कर बसपा का दामन थामा था. बिजनौर सीट की जगह उन्हें आंवला सीट से चुनाव लड़ने की बसपा हाईकमान ने हरी झंडी दी है. रुचि वीरा ने आंवला सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
रुचि वीरा, सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी.
नामांकन करने के बाद रुचि वीरा ने कहा कि झूठे वायदे कर जनता को बेवकूफ बनाने वाले जनप्रतिनिधियों से जनता छुटकारा चाहती है. क्षेत्र में बदलाव का विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहती है. वह जनता की उम्मीद को पूरा करेंगी. आगे कहा कि वह बिजनौर से हैं, लेकिन उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूल कॉलेज, स्वास्थ्य के लिए अस्पताल खुलवाने के साथ-साथ रोजगार देने का भी काम किया है. अगर वह सत्ता में आएंगी तो यहीं रहकर क्षेत्र में विकास कार्य करेंगी.