बरेली : उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिला अस्पतालों में अव्यवस्था के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ हाल है बरेली के जिला अस्पताल (Bareilly District Hospital) का. जिला अस्पताल में पिछले एक महीने से अधिक समय से दोनों एक्सरे मशीनें खराब हैं. जिसके चलते मरीजों को बरेली से 50 किलोमीटर दूर एक्सरे कराने जाना पड़ रहा है.
बरेली के जिला अस्पताल में हर रोज लगभग पंद्रह सौ ओपीडी के मरीज आते हैं. जिसमें से सैकड़ों मरीज ऐसे आते हैं जिनके लिए एक्सरे की जरूरत होती है. कुछ को बीमारी, कुछ को कानूनी प्रक्रिया व कुछ को मेडिकल के लिए एक्सरे की जरूरत होती है. बरेली के जिला अस्पताल में दो एक्सरे मशीनें काफी समय पहले लगाई गई थीं. जिला अस्पताल में हर रोज लगभग डेढ़ सौ एक्सरे किए जाते थे, लेकिन पिछले एक महीने से अधिक समय से मशीनों के खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. मरीजों को 50 किलोमीटर दूर बदायूं और पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.