बरेली: शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार करती है. जहां पर इन्हें सहूलियत दिखती है, वहां ये हिंदुत्व की चादर ओढ़ लेते हैं. जब इन्हें लगता है कि हिंदुत्व के बिना भी इनका काम हो जाएगा, वहां पर भाजपा पलटी मार जाती हैं. शिव सेना उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यूपी में 50-100 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शिव सेना ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अवसर देखकर हिंदुत्व की चादर ओढ़ती है BJP
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सहूलियत के हिसाब से हिंदुत्व की चादर ओढ़ती है.
आनंद दुबे ने कहा कि कहा कि शिवसेना को भाजपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हम ने भाजपा को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं. योगी आदित्यनाथ का बहुत सम्मान करता हूं. आध्यात्मिक आदमी हैं. पूजा पाठ करते हैं. अच्छी बात है कि वाराणसी का कायाकल्प शुरू किया, लेकिन साथ ही साथ हमारे देश में मिर्जापुर विंध्याचल को देख लीजिए. वहां पुजारियों और साधुओं को वहां से भगाया जा रहा है. आपकी कथनी और करनी में अंतर है. आप मथुरा को भी विश्व स्तर का बनाइए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप