उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शिव सेना ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अवसर देखकर हिंदुत्व की चादर ओढ़ती है BJP - बरेली समाचार हिंदी में

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सहूलियत के हिसाब से हिंदुत्व की चादर ओढ़ती है.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
शिवसेना राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे

By

Published : Jan 28, 2022, 6:09 PM IST

बरेली: शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार करती है. जहां पर इन्हें सहूलियत दिखती है, वहां ये हिंदुत्व की चादर ओढ़ लेते हैं. जब इन्हें लगता है कि हिंदुत्व के बिना भी इनका काम हो जाएगा, वहां पर भाजपा पलटी मार जाती हैं. शिव सेना उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यूपी में 50-100 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी.

संबोधित करते शिव सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे
बरेली में आनंद दुबे ने कहा कि भाजपा को महबूबा मुफ्ती का साथ पसंद है, लेकिन शिव सेना का नहीं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी करीब 50-100 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. यूपी में बेरोजगार पलायन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि शिव सेना चाहती है कि ऐसा उत्तर प्रदेश बने, ताकि बेरोजगारों को काम की तलाश में मुम्बई न जाना पड़े. यहीं पर रोजगार के साधन उपलब्ध हों, ताकि सबको रोजगार मिल सके. भाजपा का हिंदुत्व अवसरवादिता है. जहां पर इन्हें सहूलियत दिखती है, वहां यह हिंदुत्व की चादर ओढ़ लेते हैं. जब इन्हें लगता है कि हिंदुत्व के बिना भी इनका काम हो जाएगा, वहां पर भाजपा पलटी मार जाती हैं. इस चुनाव में शिवसेना को बड़ी सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने 8 और उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किस-किस पर लगाया दांव


आनंद दुबे ने कहा कि कहा कि शिवसेना को भाजपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हम ने भाजपा को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं. योगी आदित्यनाथ का बहुत सम्मान करता हूं. आध्यात्मिक आदमी हैं. पूजा पाठ करते हैं. अच्छी बात है कि वाराणसी का कायाकल्प शुरू किया, लेकिन साथ ही साथ हमारे देश में मिर्जापुर विंध्याचल को देख लीजिए. वहां पुजारियों और साधुओं को वहां से भगाया जा रहा है. आपकी कथनी और करनी में अंतर है. आप मथुरा को भी विश्व स्तर का बनाइए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details