बरेली:शनिवार कोसमाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. बरेली में जूही सिंह ने कहा कि 2022 में लाल टोपी से बीजेपी सरकार को खतरा है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करके यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति तैयार की.
जानकारी देतीं सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बरेली में जूही सिंह ने प्रेस क्लब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाल टोपी से 2022 में खतरा है. उससे भी बड़ा 2024 के चुनाव में होगा. यह उत्तर प्रदेश है और उत्तर प्रदेश के लोग दिल से अपनाते हैं और जब दिल से उतारते हैं, तो सत्ता से भी बेदखल कर देते हैं. भावनाओं में बहकर उन्होंने वोट दिया था. काम तो हमने किया और जो भावनाओं से खेलेंगे, उनको जनता सत्ता से हटाएगी. जूही सिंह ने 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का भी दावा किया.
बरेली में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह जूही सिंह ने कांग्रेस की महिलाओं को आरक्षण देने की बात पर कहा कि उनको पहले होमवर्क करके आना चाहिए था. आरक्षण कैसे देंगे. अभी जो आरक्षण की व्यवस्था है, उसके अंदर ही महिलाओं को आरक्षण देंगे या उससे अलग देंगे. समाजवादी पार्टी महिलाओं के पक्ष में है और महिलाओं के लिए उनकी सरकार में विभिन्न योजनाएं चलाई गई थीं. उन दलों के साथ गठबंधन हो रहा है, जो समान विचारधारा के हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम आवास की आस में बुजुर्ग मां से छिनी बुढ़ापे की लाठी, जिम्मेदारों की लापरवाही में दिव्यांग की मौत लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर 2022 के चुनाव की रणनीति बनायी. शनिवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल प्रयागराज में पहुंचे. यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी यूथ ब्रिगेड और समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की.
प्रयागराज में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्म प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियो को बताया कि किस तरह से 2022 का चुनाव जीतने के लिए उन्हें काम करना है.जनता के बीच किन मुद्दों के साथ जाकर लोगों को सरकार की नाकामियों को बताने का काम करना है. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को सपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करना है, जिससे 2022 में यूपी में सपा की सरकार बन सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप