बरेली:सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा है. वहीं बरेली में गोवर्धन नाम के एक ऐसे शख्स हैं, जो पिछले 15 साल से अमिताभ बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. स्थानीय लोग इन्हें 'बरेली का बिग बी' के नाम से पुकारते हैं, क्योंकि इनकी शक्ल हूबहू अमिताभ बच्चन से मिलती जुलती है.
जब से गोवर्धन को पता चला है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तब से वह अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा-पाठ में लग गए हैं. गोवर्धन ने बताया कि वह पिछले 15 साल से अमिताभ बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी भी अमिताभ बच्चन के लिए व्रत रखती हैं.