बरेली:चारजिलों मेंपुलिस ऑपरेशन तलाश शुरू कर दिया है. जिन लोगों ने अपने गुमशुदा लोगों के मिलने की आस छोड़ दी थी, उनको एक बार फिर उम्मीद की किरण दिखने लगी है. बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा ने पीलीभीत, बदायूं , शाहजहांपुर और बरेली जिलों के लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन तलाश शुरू किया है. इन चारों जिलों से लापता लोगों को तलाश करने के लिए हर केस में एक सिपाही को लगाया गया है. सिपाही का यह प्रमुख काम होगा कि वह 20 दिन के अंदर उस लापता को तलाश कर उनके अपनों से मिलवाए.
- बरेली- 202 बालिग, 91 नाबालिग- कुल 293 लापता
- बदायूं-45 बालिग, 20 नाबालिग- कुल 65 लापता
- शाहजहांपुर- 144 बालिग, 86 नाबालिग- कुल 230 लापता
- पीलीभीत- 106 बालिग, 86 नाबालिग- कुल 192 लापता
ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा: डांस करते समय छत गिरने से 2 की मौत, देखें वीडियो
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले कदीर उद्दीन को भी अपनी 8 वर्षीय बेटी कोहिनूर के वापस लौटने की उम्मीद एक बार फिर जग गयी है. उसकी बेटी पांच साल से लापता है. कदीर उद्दीन के घर में 21 अगस्त 2016 की रात में चोरी हुई थी और उसी चोरी के दौरान उनकी आठ साल की बेटी कोहिनूर भी लापता हो गई थी.