बरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बरेली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लाभार्थियों को दिए जाने वाले नमक, चना और तेल के पैकेट नहीं दिए जा रहे हैं. इन पैकेट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की फोटो छपी हैं. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसलिए कोटेदार पैकेट की सामग्री को निकालकर लाभार्थियों के थैले और डिब्बों में दे रहे हैं.
बरेली के मोहनपुर उर्फ रामनगर के कोटेदार ने आचार संहिता से बचने के लिए ये तरीका निकाला है. कोटेदार ने सभी लाभार्थियों को बता दिया है कि वो नमक और चने के लिए थैली और तेल के लिए डिब्बा साथ लेकर आएं. लाभार्थी भी कोटेदार के पास थैले और डिब्बे लेकर पहुंच रहे हैं. कोटेदार चना, नमक और तेल के पैकेट फाड़ कर उनके थैले और डिब्बे में सामान दे रहे हैं. इससे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो रहा है.
मोहनपुर उर्फ रामनगर के कोटेदार के सहयोगी विपिन पटेल ने बताया कि जिला पूर्ति विभाग की तरफ से आदेश मिला था कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो हटाकर खाद्यान का वितरण किया जाए. इसलिए लाभार्थियों को सामान उनके थैलों और डिब्बों में दिया जा रहा है. सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचे लाभार्थी पातीराम ने कहा कि कोटेदार ने पहले ही बता दिया था कि जब राशन लेने आएं तो नमक और चने के लिए थैला लेकर आएं. साथ ही तेल लेने के लिए डिब्बा भी साथ लाएं. हम अपने साथ थैली और डिब्बा लेकर आए हैं.