उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: डिब्बा लाओ तेल ले जाओ, थैली खोलो चना और नमक लो? - बरेली जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई. बरेली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लाभार्थियों को दिए जाने वाले नमक, चना और तेल के पैकेट पर सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो लगी थीं. आचार संहिता उल्लंघन से बचने के लिए अधिकारियों ने ये तरीका अपनाया है.

etv bharat
बरेली सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान

By

Published : Jan 25, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:55 PM IST

बरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बरेली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लाभार्थियों को दिए जाने वाले नमक, चना और तेल के पैकेट नहीं दिए जा रहे हैं. इन पैकेट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की फोटो छपी हैं. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसलिए कोटेदार पैकेट की सामग्री को निकालकर लाभार्थियों के थैले और डिब्बों में दे रहे हैं.

जानकारी देते बरेली जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह

बरेली के मोहनपुर उर्फ रामनगर के कोटेदार ने आचार संहिता से बचने के लिए ये तरीका निकाला है. कोटेदार ने सभी लाभार्थियों को बता दिया है कि वो नमक और चने के लिए थैली और तेल के लिए डिब्बा साथ लेकर आएं. लाभार्थी भी कोटेदार के पास थैले और डिब्बे लेकर पहुंच रहे हैं. कोटेदार चना, नमक और तेल के पैकेट फाड़ कर उनके थैले और डिब्बे में सामान दे रहे हैं. इससे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो रहा है.

बरेली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर वितरण

मोहनपुर उर्फ रामनगर के कोटेदार के सहयोगी विपिन पटेल ने बताया कि जिला पूर्ति विभाग की तरफ से आदेश मिला था कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो हटाकर खाद्यान का वितरण किया जाए. इसलिए लाभार्थियों को सामान उनके थैलों और डिब्बों में दिया जा रहा है. सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचे लाभार्थी पातीराम ने कहा कि कोटेदार ने पहले ही बता दिया था कि जब राशन लेने आएं तो नमक और चने के लिए थैला लेकर आएं. साथ ही तेल लेने के लिए डिब्बा भी साथ लाएं. हम अपने साथ थैली और डिब्बा लेकर आए हैं.

बरेली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर वितरण

ये भी पढ़ें- पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह बनाम स्वामी प्रसाद मौर्य होने पर मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प

बरेली जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी है. राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकान से जो चना, नमक और तेल का वितरण सुचारू रूप से हो रहा है. इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो की वजह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 25, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details