उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: हज यात्रा और कुर्बानी पर पड़ी महंगाई की मार - हज यात्रा 2019 की तैयारियां

इस बार हज यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है. हज यात्रा की बात करें तो इस बार यह बहुत महंगी हो गई है. वहीं इस बार हज की कुर्बानी पर भी महंगाई की मार पड़ी है.

हज यात्रा की जानकारी देते पम्मी खान

By

Published : Jun 21, 2019, 3:18 PM IST

बरेली:हज यात्रा 2019 की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बार हज यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है. हज यात्रा की बात करें तो इस बार यह महंगी हो गई है. वहीं इस बार हज की कुर्बानी पर भी महंगाई की मार पड़ी है. इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों को कुर्बानी के लिए करीब 9 हजार रुपये खर्च करने होंगे. पिछली बार इसकी कीमत 8 हजार के करीब थी.

हज यात्रा की जानकारी देते पम्मी खान
कुर्बानी पड़ेगी मंहगी:
  • ईद-उल-अजहा के मौके पर दी जाने वाली कुर्बानी पर पड़ा महंगाई का साया.
  • इस बार हज यात्रियों को कुर्बानी के लिए करीब 9 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
  • पिछली बार इसकी कीमत 8 हजार के करीब थी.

हज यात्रा के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब:

  • इस बार किराया बढ़कर 80 हजार रुपये हो गया है
  • वहीं पिछली बार यह किराया 75 हजार के करीब था.
  • अब 37 हजार का शुल्क देना पड़ेगा.
  • पिछली बार यह शुल्क 35 हज़ार के करीब था.
  • बरेली हज कमेटी के संस्थापक ने पीएम मोदी से नरमी बरतने की गुहार लगाई है.
  • मोदी सरकार ने हज कोटा भी बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है.


इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों को कुर्बानी के लिए करीब 9 हजार रुपये खर्च करने होंगे. पिछली बार इसकी कीमत 8 हजार के करीब थी. इस बार किराया बढ़कर 80 हजार रुपये हो गया है. वहीं पिछली बार यह किराया 75 हजार के करीब था.

पम्मी खान, संस्थापक बरेली हज कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details