बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. बरेली जिले में वैक्सीनेशन का प्रतिशत मण्डल में सबसे ज्यादा है. इस काम में सभी धर्मों के लोग सहयोग कर रहे हैं. यहां धर्मस्थलों पर भी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है. इसका परिणाम ये हुआ कि पहले जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे, वो भी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने लगे.
कोरोना वैक्सीनेशन: बरेली ने जोन में हासिल किया शीर्ष स्थान - up latest news
कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में बरेली को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. बरेली ने पूरे जोन में शीर्ष स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें- सावन 2021: भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो नियमित रूप से करें इन मंत्रों का जाप
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आर एन सिंह ने बताया कि धर्मस्थलों पर लोगों ने सबसे पहले कोरोना की डोज लगवाई और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. इसका नतीजा ये हुआ कि लोगों की वैक्सीनेशन में दिलचस्पी ने बरेली को मण्डल में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्रों से अधिक कोरोना टीकाकरण गांव देहात में हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब लोग जागरूक हो गए हैं. धर्मगुरुओं और उलेमाओं की अपील काम कर गई. डॉक्टर आरएन सिंह कहते हैं कि बरेली जिले के 15 गांव तो शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वैक्सीन लगाने के लिए टीम जा रही हैं. लोग खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
बरेली में कुल 30 लाख 38 हजार 112 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप कैंप लगा रहा है और अब तक करीब 27 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.