बरेली: नगर निगम के मेयर ने सावन के महीने की सभी मीट की दुकानें नगर निगम क्षेत्र में बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस आदेश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दुकानों पर निगरानी रखने के लिए नगर निगम टीमें गठित की गई हैं. जो मीट की दुकानों पर नजर रखेंगी.
जानकारी देते हुए बरेल मेयर उमेश गौतम बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम ने बुधवार को बताया कि 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू(Sawan month starts from 14th July) हो रहा है. ऐसे में किसी की भावनाओ ठेस न पहुंचे और शिव भक्तों को कहीं मीट या मांस की कोई दुकान न खुली मिले. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी तरह की मीट या मांस की दुकानों को लेकर आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे सावन के महीने में नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सही मांस और मीट की दुकानों को खुलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:शुभ संयोग में शुरू हो रहा सावन का महीना, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
मेयर उमेश गौतम ने बताया कि जो भी इस आदेश को न मानकर मीट और मांस की दुकान खोलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीट की दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है. मेयर ने आगे ने बताय कि इस आदेश का पालन हो इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जो सफाई कर्मियों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र पर नजर रखेंगी. इस आदेश का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप