उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली विकास प्राधिकरण करा रहा साइंस पार्क का निर्माण, बच्चों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा - bareilly development authority

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक साइंस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इस पार्क के माध्यम से बच्चे विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साइंस पार्क का निर्माण बरेली विकास प्राधिकरण करा रहा है.

etv bharat
बरेली विकास प्राधिकरण करा रहा साइंस पार्क का निर्माण.

By

Published : Dec 25, 2019, 12:38 PM IST

बरेली: जिले में रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत सात एकड़ जमीन पर साइंस पार्क को विकसित करने की प्लानिंग है. प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक के एजेंडे में शामिल किया जाएगा. प्रस्ताव पास होने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण पार्क का निर्माण कार्य शुरू कराएगा. इस साइंस पार्क में बच्चे खेल-खेल में ही भौतिक विज्ञान को समझ सकेंगे. मनोरंजन के साथ इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

जानकारी देतीं बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल.

रामगंगा नगर योजना में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है. पार्क में डायनासोर के तीन से चार मॉडल और झूले बच्चों को आकर्षित करेंगे. स्कूलों की छुट्टियों में बच्चों का घूमना-फिरना और सैर सपाटा करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस पार्क में बच्चों को मनोरंजन और रोमांच के साथ वैज्ञानिक शिक्षा मिलेगी.

बच्चे को मिलेगी विज्ञान की जानकारी
साइंस पार्क में डायनासोर और विज्ञान पर आधारित कई तरह के झूले लगाए जाएंगे. बच्चे खेल-खेल में ही भौतिक विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत और गुरुत्वाकर्षण आदि के बारे में ज्ञान हासिल कर सकेंगे. इसमें बच्चों के मनोरंजन के साथ ज्ञान हासिल करने के लिए विशेष संसाधन लगाए जाएंगे. प्राधिकरण ने इसके निर्माण लिए विदेशी कंपनी से संपर्क किया है. साइंस पार्क को बेहतर लुक देने के लिए डिजाइन तैयार किया जाएगा.

बनाई जाएगी हेरिटेज गैलरी
बरेली विकास प्राधिकरण साइंस पार्क को विकसित करने से पहले डिजाइन पर जोर देगा. बच्चों को आकर्षित करने वाली चीजों को बेहतर बनाने की प्लानिंग इंजीनियर करेंगे. साइंट पार्क में एक कांच का ऐसा रूम भी तैयार किया जाएगा, जिसमें व्यक्ति खड़ा रहेगा, लेकिन बाहर केवल धड़ दिखाई देगा. हेरिटेज गैलरी में और फन साइंस गैलरी में बहुत सी रोमांचक जानकारियां दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

प्रस्ताव के परीक्षण को बनी समिति प्राधिकरण ने साइंस पार्क के प्रस्ताव का परीक्षण करने के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसमें बीडीए सचिव को अध्यक्ष, चीफ इंजीनियर, मुख्य नगर नियोजक, मुख्य लेखाधिकारी, अधिशासी अभियंता को सदस्य बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details