बरेली: चंद पैसों की लालच में झारखंड की बीए की छात्रा अपनी भाभी के साथ अफीम तस्कर बन गई. बरेली में अफीम की तस्करी करने आई नंद, भाभी सहित 5 तस्करों को बरेली की एसटीएफ यूनिट ने शनिवार रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो अफीम भी बरामद की. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.
बरेली की एसटीएफ यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से कुछ लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर बरेली सप्लाई देने आ रहे हैं. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बरेली के कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहा के पास घेराबंदी कर एक छात्रा और उसकी भाभी सहित चार लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (अफीम) हम चतरा से लेकर बरेली में रहने वाली झारखंड की राधा डांगी को सप्लाई देनी थी. लेकिन, सप्लाई देने से पहले एसटीएफ की टीम ने तस्कर योगेन्द्र, अजय, लक्ष्मी, अंजली को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की सप्लाई लेने वाली राधा डांगी को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ की गिरफ्त में आए अफीम तस्करों में अंजलि स्नातक की छात्रा है. वह अपनी भाभी लक्ष्मी के साथ अफीम की सप्लाई देने के लिए बरेली आई थी. बरेली एसटीएफ यूनिट ने अंजलि और उसकी भाभी लक्ष्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े-माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क