बरेली: लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. वहीं जिले के गठबंधन प्रत्याशी ने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिले की लोकसभा सीट के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने यादवों पर ऐसी जातिगत टिप्पणी कर दी है, जिससे आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बरेली में सपा नेता ने की यादवों पर जातिगत टिप्पणी, वीडियो वायरल - जातिगत
बरेली लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने अपने कार्यकर्ता के घर बैठक के दौरान यादवों पर जातिगत टिप्पणी कर दी. इस दौरान उन्होंने यादवों को अशिक्षित कहते हुए उद्दण्ड करार दिया है. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में अंदरखाने उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार अपने कार्यकर्ता के घर बैठक कर रहे थे, जहां उन्होंने यादवों को अशिक्षित कहते हुए उद्दंड करार दिया है. भगवत शरण गंगवार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जानवर चराने वाले यादवों के डीएनए में उद्दंडता आ गई है. जब की गद्दी पर बैठने के बाद उद्दंडता समाप्त हो जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यादव बिहार में रहने वाले लोग हैं, जहां खेती नहीं होती है साथ ही कहा कि यहां के लोग जानवरों के पीछे चलने वाले लोग हैं.
जहां एक तरफ भगवत शरण गंगवार का वायरल हुआ यह विवादित बयान अब उनके लिए मुसीबत बन सकता है, तो वहीं विपक्ष के लिए एक अच्छा मुद्दा भी. ऐसे में देखना अब यह है कि समाजवादी पार्टी इसे कितनी संजीदगी से लेती है.