बरेली:जिले में इस्लाम धर्म छोड़ कर फिर घर वापसी का मामला सामने आया है, जहां अमरोहा के रहने वाले एक युवक ने बरेली में शुद्धि हवन कराने के बाद इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. युवक ने परिवार सहित लगभग 11 साल पहले इस्लाम धर्म कबूल किया था, पर कुछ परेशानियों के चलते उसने इस्लाम धर्म को छोड़कर फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है.
अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद सोहेल ने सोमवार को बरेली में शुद्धि हवन करने के बाद इस्लाम धर्म को छोड़कर अपने घर वापसी करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है और फिर से सौरभ रस्तोगी बन गया है. दअरसल, अमरोहा के रहने वाले सौरभ रस्तोगी उर्फ मोहम्मद सोहेल (36) की माने तो लगभग 11 साल पहले उसने बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और अपना नाम सौरभ रस्तोगी से मोहम्मद सोहेल रख लिया और इस्लाम धर्म को मानते हुए अपने परिवार के साथ अमरोहा में ही रहने लगा.
इसे भी पढ़ेंःचौधरी जयंत सिंह का बड़ा ऐलान, दलितों पर 35 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करेंगे RLD विधायक
इतना ही नहीं, मोहम्मद सोहेल ने एक मुस्लिम युवती से निकाह भी कर लिया और उसके दो बच्चे भी हैं पर लंबे समय के बाद सोहेल ने एक बार फिर इस्लाम धर्म को छोड़कर घर वापसी करने का मन बनाया और उसके लिए उसने अमरोहा को छोड़कर अकेले बरेली आ गया. यहां उसने हिंदू जागरण मंच के लोगों के सहयोग से सनातन धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर शुद्धि हवन करने के बाद फिर अपने घर वापसी कर ली और वह फिर से मोहम्मद सोहेल से सौरभ रस्तोगी बन गया.