बरेली:मत्स्य जीवो सहकारी समिति के अध्यक्ष से 8 लाख की वसूली मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित विजयपाल कश्यप शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसडीएम ने थानाध्यक्ष शाही को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
जिले के
थाना शाही क्षेत्र के गांव हौसपुर निवासी विजयपाल कश्यप मत्स्य जीवो सहकारी समिति तहसील मीरगंज के अध्यक्ष हैं. विजयपाल के नाम गांव सुकली में गाटा संख्या 372 रकवा 60 बीघा जमीन को दस साल के लिए मत्स्य विभाग ने पट्टा दिया था. सकुली गांव निवासी चंद्रपाल और उसके 4 अन्य साथियों ने तालाब पर जबरन कब्जा कर रखा था. इसी के चलते बदमाशों ने तालाब के कुछ हिस्से को पाट दिया. वहीं, मामले में पट्टा धारक ने तालबा पाटने को मना किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई.