अमेठी:जिले में एक युवक का कंकाल सोमवार को जंगल में पड़ा मिला. वह 21 दिन पहले अपने से घर से गायब हो गया था. परिवार वालों ने मृतक के कपड़े से उसकी पहचान की. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई है.
जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी रजिया बेगम ने 7 जून को थाने पर तहरीर दी थी कि उसका बेटा मोहम्मद आलम (33) लापता हो गया है. रजिया की तहरीर के अनुसार मोहम्मद आलम 6 जून को घर से साइकिल से दूध देने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा. इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. फिर 9 जून को भी परिजनों ने एक और तहरीर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है की दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है.
इसे भी पढ़ेंःबेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने की घोषणा, 1.42 लाख सरकारी स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टैबलेट
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस क्रम में आज जब जंगल में कंकाल मिलने की सूचना मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कपड़े से मोहम्मद आलम को पहचान किया. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक युवक के कंकाल को जांच के लिए ले नहीं जाने देंगे. वहीं, परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ दिया था.
केमिकल डाल कर जलाने का आरोप
मृत मोहम्मद आलम के छोटे भाई मोहम्मद शानू ने बताया कि यह आलम उसका चचेरा भाई हैं. वह 6 तारीख से गायब थे. उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में उम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई. शानू ने बताया कि बच्चों से जानकारी मिली तो हमलोग यहां आए तो पाया कि हमारे भाई का कपड़ा और हड्डियां पड़ी हुई हैं. उस पर केमिकल डाल रखा है. उसने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे सुनील और सुशील का हाथ है.
इस मामले में सीओ मुसाफिर खाना अर्पित कपूर ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है. परिजनों की ओर से तहरीर मिली है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ के कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि 6 तारीख को एक गुमशुदगी दर्ज हुई थी. आज शव मिला है. परिजनों ने कुछ लोगों को नामजद किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप