अमेठी:पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश अंबिका प्रसाद शुक्ला नाम के डॉक्टर को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. इतना ही नहीं, बदमाशों ने डॉक्टर को पैसे न देने पर बेटे को गोली मारने की धमकी भी दी. डॉक्टर ने इस बाद की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा.
अमेठी: 10 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बदमाश एक डॉक्टर से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर बेटे को गोली मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को डॉक्टर के साथ योजना बनाकर पकड़ लिया है.
रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने डॉक्टर के साथ मिलकर बनाई बदमाशों को पड़ने की भूमिका
- डॉक्टर से बदमाशों ने इंटरनेट कॉलिंग के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
- पैसे न देने पर बदमाशों ने डॉक्टर को दी बेटे को गोली मारने की धमकी.
- इस बात की डॉक्टर ने पुलिस को दी तो पुलिस ने बदमाशों को पड़ने की डॉक्टर के साथ भूमिका बनाई.
- बदमाशों की बताई गई जगह पर ही डॉक्टर पैसे लेकर पुलिस के साथ पहुंच गया.
- रंगदारी लेने पहुंचे मदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा.
- पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया.