उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अमेठी: पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए - amethi crime news

अमेठी जिले में तीन दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

amethi news
छह अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 4:40 PM IST

अमेठी :जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव में तीन दिन पहले एक 22 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसी संबंध में पुलिस ने बुधवार को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने वारदात के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों दारोगा शत्रुघ्न यादव व कांस्टेबल बृजेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में बीते 12 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव में एक 22 वर्षीय युवक कंसराज पासी पुत्र रामजियावन की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या में शामिल सद्दाम पुत्र इस्लाम, अबदुल्ला पुत्र किस्मतउल्ला, संदीप पुत्र रामहेत, रामनाथ पुत्र रामबख्श, अमरनाथ पुत्र रामबख्श, रंजीत पुत्र रामहेत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त संदीप की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

क्या था पूरा मामला
मामूली कहासुनी को लेकर तीन दिन पहले धान के खेत में पानी लगाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें इन अभियुक्तों ने कंसराज पासी को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया था. लखनऊ ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. इसके बाद मृतक के मामा ने हत्या में शामिल इन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों का यह भी मानना है कि अगर वारदात के समय पुलिस सचेत रहती तो ये घटना नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details