अमेठी: जैसे-जैसे 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विपक्षी दल मोदी सरकार की खामियां गिनाने में जरा भी नहीं चूकते नहीं दिखाई दे रहे हैं. चुनाव का रण तैयार हो चुका है, ऐसे में विपक्षी दल के नेता अपनी बातों से मोदी सरकार पर करारा वार कर रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह ने अमेठी पहुंचकर राजश्री रणंजय सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर चले गए.
मोदी ने किया जनता का अहित, कांग्रेस की होगी अगली सरकार- संजय सिंह - loksabha elections
अमेठी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह ने पहुंचकर राजश्री रणंजय सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. डॉ. संजय सिंह ने सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांगा. वहीं उन्होंने अपनी बातों से मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला.
![मोदी ने किया जनता का अहित, कांग्रेस की होगी अगली सरकार- संजय सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2716067-1090-fe2fb290-9ccc-4be3-8ec7-681f29f82b2d.jpg)
जहां रविवार सुबह उन्होंने सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर कांग्रेस के लिए वोटों की मांग की. कांग्रेस के चुनावी मुद्दे के बारे में डॉ. संजय सिंह ने कहा कि चुनावी मुद्दों के बारे में बोलने का यह सही समय नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो देश की जनता के लिए किया उससे लोगों को कोई लाभ नहीं मिला.
संजय सिंह ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी के जाने का वक्त आ गया है और कांग्रेस के आने का वक्त है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी प्रचार और रैलियों ने भी जोर पकड़ लिया है. ऐसे में सभी दल एक दूसरे पर जमकर वार करते नजर आ रहे हैं.