उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव पर गिरीश चंद्र यादव ने साधा निशाना, कहा- जो अपने चाचा का न हुआ, वो समाज का क्या होगा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

अमेठी में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जो शख्स अपने चाचा का नहीं हुआ, वो समाज का क्या होगा.

अमेठी में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव
अमेठी में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव

By

Published : Dec 6, 2021, 8:22 PM IST

अमेठी:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजरयोगी सरकार के मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गिरीश चंद्र यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स अपने पिता और चाचा का नहीं हो सका, वो समाज का क्या होगा. योगी सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे.

जनसभा को संबोधित करते राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव

जिले के संग्रामपुर के करौदी गांव उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ कहते हैं कि हम गौ पालक हैं, भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं और दूसरी तरफ चाहते हैं कि गोवध हो. अमेठी में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बहन मायावती कहती हैं कि वो गरीबों के मसीहा हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके बेटे बोलते हैं कि हम किसान के बेटे हैं.

जनसभा में मौजूद लोग

उन्होंने आगे कहा कि वो किसान के बेटे कैसे हैं. किस प्रमाण के आधार पर अखिलेश कहते हैं कि वो किसान हितैषी हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी ने जवाहर लाल नेहरू को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था कि जिस देश में 85 प्रतिशत किसान है. वहां का बजट कृषि पर आधारित होना चाहिए. तब जवाब में जवाहर लाल नेहरू ने कई देशों का नाम गिनाते हुए कहा था कि सारे देशों में पहले शहरों का विकास हुआ था.

जनसभा में मौजूद लोग

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि पहले किसानों के पास बोआई के लिए रुपये नहीं रहते थे. किसान सेठ साहूकार के यहां ब्याज पर रुपये लेकर बोआई करते थे. हमारी सरकार ने केसीसी बनवाया, जिससे अटल किसान समृद्ध हुए.

ये भी पढ़ें- जानिए गुरुकुल से संस्कृत शिक्षा लेकर IPS बने डीके ठाकुर कैसे कर रहे हैं अपराध नियंत्रण के लिए काम


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चल रहा है. पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें चुनावी समीकरण समझा रहे हैं.

सोमवार को योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव अमेठी के करौंदी में पहुंचे. अमेठी में आगामी विधान सभा 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जनसभाएं और रैली शुरू कर दी हैं. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को अपर्णा यादव तिलोई विधान सभा में जनसभा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details