उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, एक परिवार अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर समझता था - Mayankeshwar Sharan Singh

विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अमेठी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर रखा.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव मौर्य

By

Published : Aug 24, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:51 PM IST

अमेठी:एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली को एक परिवार अपनी जागीर समझता था. वह कभी अमेठी के विकास के लिए गंभीर नहीं दिखा, कांग्रेस के शासन काल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है.

अमेठी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया. मौर्य ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्य में आई है, तब से विकास के नए-नए कार्य हो रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से अमेठी के विकास के लिए खजाने खुले हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी के विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. अमेठी के विकास को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है. विकास की दिशा में बात करें, तो चाहे बड़ी परियोजनाओं की बात हो या ग्रामीण इलाके में आम लोगों के सुविधाओं की हो, विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम अपने एक दिवसीय दौरे में कई योजनाओं का निरीक्षण किया और लोकार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत सरोवर का शिलान्यास, प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन और ग्राम पंचायत सोंगरा में निर्माणधीन ग्रामीण पेयजल परियोजनाका निरीक्षण किया.

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ दो राज्य मंत्री रामकेश निषाद और मयंकेश्वर शरण सिंह सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे. अमेठी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अमेठी में चलाई जा रही विकास योजनाओं के विषय पर चर्चा हुई. जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सेंभुई में आयोजित एक चौपाल में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, गैर राजनीतिक दलों का BJP पर दोष लगाना फैशन

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार, बोले- कांग्रेस की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details