अमेठी: गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, जिस गुजरात मॉडल को मोदी देश में अच्छा बताते हैं, उस गुजरात में किसानों को 6 घंटे लाइट भी नहीं मिलती है.
अमेठी के अम्मरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला के पक्ष में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम भले ही गुजरात से आए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात से नहीं आए हैं. नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल बता कर पूरे देश को गुमराह किए हैं.
उस गुजरात मॉडल को लगभग 7 हजार गांव में किसानों को बिजली 6 घंटे भी नहीं मिलती है. गुजरात में पढ़े -लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले 30 दिनों में कई हत्याएं हुई है. वहीं, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आम लोगों के मुद्दे लगातार उठा रही है.
इसे भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के बिगड़े बोल, कहा- धर्म की राजनीति करने वालों को 'थप्पड़' से मारना चाहिए